Posts

मनुष्य और भगवान

avatar of @sayee
25
@sayee
·
0 views
·
1 min read

जब खुदा चाहता है
तो जो भी कष्ट होती है
सब गायब हो जाती है
फूलों के आँगन में
जो सुगंध आती है
वो अंतरात्मा से निकलती है
जब भगवान अंदर बस्ते है

ज़रूरी नहीं है की आप भगवान को किसी एक ही नाम से पुकारे क्योंकि भगवान ने कभी भी नहीं कहा की में एक ही मुल्क की लोगों का देखभाल करूंगा. इसलिए आप पहले मनुष्य बनने की कोशिश करे और लोगों को दिल से अपनाये क्योंकि भगवान मनुष्य के ह्रदय में ही बस्ते है.

कई बार हमारे रंग को परामर्श करके विवेचन होता है पर मनुष्य ने ये नहीं सोचते की सबके खून एक ही रंग का है और दूसरों को अपने काम के लिए दुरुपयोग करते है

सब में खुदा है
सब को प्रेम करो